Tuesday 11 September 2018

आज रात तकिये के नीचे रखे 1 रुपए का सिक्का,फिर देखे कैसे होगी...



आज रात तकिये के नीचे रखे 1 रुपए का सिक्का,फिर देखे कैसे होगी आपके घर नोटों की बारिश.. न देखें चांद ! 13 सितंबर गणेश चतुर्थी नहाने के पानी में डाल ले ये एक चीज, रातो रात होंगे मालामाल जाने संपूर्ण पूजा विधि, मुहूर्त एवं उपाय बच्चों के प्रिय गन्नू देवता हमारे घर गणेश चतुर्थी पर आते है और हमारे साथ 10 दिन के लिए रहते है क्यों न आज जाने गणेश जी को कौन-कौन सी वस्तु प्रिय है, जिससे आप उन्हें खुश कर सकते हैं। Aaj ka Puja Muhurat : Ganesh Chaturthi , Thursday , 12 th September 2018 मध्याह्न गणेश पूजा का समय = ११:०३ से १३:३० अवधि = २ घण्टे २७ मिनट्स १२th को, चन्द्रमा को नहीं देखने का समय = १६:०७ से २०:३३ अवधि = ४ घण्टे २६ मिनट्स १३th को, चन्द्रमा को नहीं देखने का समय = ०९:३१ से २१:१२ अवधि = ११ घण्टे ४० मिनट्स चतुर्थी तिथि प्रारम्भ = १२/सितम्बर/२०१८ को १६:०७ बजे चतुर्थी तिथि समाप्त = १३/सितम्बर/२०१८ को १४:५१ बजे 1.मोदक–वैसे तो उन्‍हें रसगुल्ला, मालपुआ, रसमलाई और लड्डू का भोग भी चढ़ाया जाता है मगर मोदक के आगे ये सब बेकार हैं। भगवान गणेश के जन्म दिन के उत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में जाना जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन, भगवान गणेश को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है। यह मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था। आज के दिन किया उपाय शीघ्र फलदायी होता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक रूपये का ऐसा उपाय लेकर आये है जो आपके घर में पैसो के समस्या हमेसा के लिए खत्म कर देगा।कहते है कि यदि गणेश चतुर्थी / चतुर्थी तिथि / guruvaar को भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भक्तों की समस्त इच्छाएँ पूरी हो सकती है। भगवान गणेश स्वयं रिद्घि-सिद्घि के दाता व शुभ-लाभ को प्रदान करने वाले हैं। प्रभु गजानन की संकल्प अनुसार पूजा अर्चना करने से विघ्नहर्ता अपने भक्तों की सभी बिगड़ी बात बना देते हैं। वह भक्तों की सभी बाधाएं, संकट, रोग, शत्रु तथा दारिद्रता को दूर करते हैं। by How To Learn Astrology in Hindi



via Tumblr https://ift.tt/2CLW829

No comments:

Post a Comment