Monday 14 August 2017

ये हैं जन्माष्टमी के 12 उपाय, किसी 1 से भी चमक सकता है भाग्य,...



ये हैं जन्माष्टमी के 12 उपाय, किसी 1 से भी चमक सकता है भाग्य, इतना पैसा आएगा के संभाल नहीं पाओगे, होगी पैसों की बारिश Krishna Janmashtami 2017 date भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार इस तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। 14 अगस्त को अष्टमी तिथि 19.45 (7.45p.m) पर आरंभ होगी और 15 अगस्त को 17.39 (5.39 p.m) तक रहेगी, इसके बाद कृष्ण जन्माष्टमी रोहिणी नक्षत्र रहित होगी. 15 अगस्त शाम 5.39 बजे के बाद रोहिणी नक्षत्र समाप्त होगा, इसलिए 14 अगस्त को ही भक्त उपवास रखें. ज्योतिष के अनुसार, अगर इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। ये उपाय करने से मनोकामना पूर्ति व धन प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं। तंत्र शास्त्र के अनुसार, किसी भी सिद्धि प्राप्ति या by How To Learn Astrology in Hindi



via Tumblr http://ift.tt/2hYkQSx

No comments:

Post a Comment