Sunday 29 January 2017

क्याआप भी मानते हैं ये अंधविश्वास ? II How to Learn Astrology Jyotish Vastu Tips In Hindi

क्याआप भी मानते हैं ये अंधविश्वास ? II How to Learn Astrology Jyotish Vastu Tips In Hindi क्या आप भी मानते हैं ये अंधविश्वास ? II How to Learn Astrology Jyotish Vastu Tips In Hindi ?How To Learn Astrology in Hindi is a best Channel for astrology learning, In this channel you'l Learn best astrology. If You want to know about astology, it's a best channel for astrology learning. In this channel i'l provide free analysis of your janampatri, for more information mail me - nnsonline.rk@gmail.com भारत में कई अंधविश्वास और मान्यताएं हैं जिन्हें या तो धर्म से जोड़ा जाता है या उन्हें विश्वास बताया जाता है। कई लोगों का कहना है कि बिल्ली रास्ता काट दें तो आगे ना जाएं जबकि कई लोगों का मानना है कि कुत्ते के रोने से अनहोनी होती है। आज हमारे बीच कई ऐसे अंधविश्वास है जिनसे रोज आपका सामना होता है। आगे तस्वीरों से जानें, 10 प्रचलित अंधविश्वास। नींबू-मिर्ची- आपने कई घरों और दुकानों में नींबू मिर्च लटकी हुई देखी होगी। मिर्चों के साथ एक नींबू को लटकाना अच्छा माना जाता है, लोगों का मानना है कि इससे बुरी नजर नहीं लगती है। लोग मानते है कि ऐसा करने से घर में या व्यवसाय में सुख-समृद्धि आती है। कुत्ते से जुड़े अंधविश्वास- कहा जाता है कि अगर कुत्ता रोता है तो घर के लिए अशुभ होता है। मान्यता है कि घर के सामने घर की ओर मुंह करके कोई कुत्ता रोए तो उस घर पर किसी प्रकार की विपत्ति आने वाली है या घर के किसी सदस्य की मौत होगी। शाम को झाड़ू लगाई तो अशुभ- हिंदू धर्म में झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि शाम के वक्त और रात में झाड़ू लगाने से लक्ष्मी चली जाती है और व्यक्ति के बुरे दिन शुरू हो जाते हैं। इसलिए रात को झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। साथ ही झाड़ू को खड़ा भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे घर में कलह होता है। खुले स्थान पर झाड़ू रखना अपशगुन माना जाता है इसलिए इसे छिपाकर रखा जाता है। मंगलवार, गुरुवार को बाल कटवाना अशुभ- समाज में पढ़े लिखे लोगों के होने के बाबजूद भी लोग इस अंधविश्वास को सबसे ज्यादा मानते हैं। कहा जाता है कि मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को बाल नहीं कटवाने चाहिए। ऐसा करना अशुभ होता है। बांस जलाना होता है अशुभ- बांस भले ही कई चीजें बनाने के काम में आता हो, लेकिन भारतीय सभ्यता में बांस को लेकर भी कई अंधविश्वास है। बंदर का मुंह सुबह देखने से खाना नहीं मिलता- वैसे तो बंदर को भगवान हनुमान का प्रतीक माना जाता है, लेकिन माना जाता है कि अगर सुबह-सवेरे बंदर के दर्शन हो जाएं तो दिनभर खाना नसीब नहीं होता है। जबकि शाम को बंदर दिख जाए तो शुभ होता है। बंदर का दाहिनी और बिल्ली का बाईं ओर दिखना शुभ होता है। जूते-चप्पल- कई लोगों मानना है कि अगर घर के बारह रखे जूतें या चप्पल उल्टे हो जाएं तो उन्हें तुरंत सीधा कर देना चाहिए। ऐसा ना करने पर आपकी किसी से लड़ाई होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही अगर आप चप्पल सीधी कर रहे हैं तो आपको दूसरी चप्पल का सहारा लेना चाहिए। हालांकि कई लोग जूतें-चप्पलों को नजर उतारने के लिए भी काम में लेते हैं। सुनसान स्थान पर पेशाब कर देने से भूत लग जाता है- ऐसा माना जाता है कि किसी सुनसान या जंगल की किसी विशेष भूमि कर पेशाब कर देने से भूत पीछे लग जाता है। ऐसे में कुछ लोग पहले थूकते हैं फिर पेशाब करते हैं और कुछ लोग कोई मंत्र वगैरह पढ़कर ऐसा करते हैं। साथ ही लोग नदी, पूल या जंगल की पगडंडी पर पेशाब नहीं करते। भोजन के बाद पेशाब करना और उसके बाद बाईं करवट सोना बड़ा हितकारक है। पीछे से टोक दिया तो नहीं होगा काम- माना जाता है कि अगर आप किसी काम से जा रहे हैं और कोई टोक दे या पूछे कि कहां जा रहो? तो इसका मतलब आपका काम नहीं होगा। साथ ही अगर आप कहीं जा रहे हो और अगर आपके पीछे से कोई छींक दे तो आपका काम नहीं होगा। जबकि बछड़ा, बैल, सुहागिन, मेहतर और चूड़ी पहनाने वाला दिखाई दे तो शुभ होता है। learn astrology in hindi , learning astrology , astrology courses , astrology classes, learn astrology online , learn jyotish in hindi , learn astrology in tamil , astrology lessons , astrology learning , astrology courses online , astrology course , learn jyotish in hindi free , learn jyotish , study astrology , learning astrology in hindi , online astrology classes ,free learn astrology in hindi online astrology course , learn jyotish shastra , learn jyotish shastra in hindi , astrology online classes , online astrology courses , astrology learning in hindi http://ift.tt/2iJHsGB https://twitter.com/AstrologyLearn

No comments:

Post a Comment