Saturday 10 April 2021

Hanuman Jyanti 2021 : hanuman jayanti 2021, 2 subh yoga and 7...



Hanuman Jyanti 2021 : hanuman jayanti 2021, 2 subh yoga and 7 subh muhurat days are being made on hanuman jayanti know here puja vidhi #hanumanjyanti #hanumanjyanti2021 हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अंजनी पुत्र हनुमान जी की जयंती 27 अप्रैल 2021 को मनाई जाएगी। शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हुआ था। इस साल हनुमान जयंती 27 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। कहते हैं कि संकटमोचन हनुमान अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर कर मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। इस साल हनुमान जयंती कई शुभ योगों और शुभ मुहूर्त में मनाई जाएगी। हनुमान जयंती के दिन सिद्धि योग और व्यतीपात योग बन रहा है। ब्रह्म मुहूर्त- 04:06 ए एम, अप्रैल 28 से 04:50 ए एम, अप्रैल 28 तक। अभिजित मुहूर्त- 11:40 ए एम से 12:33 पी एम तक। विजय मुहूर्त- 02:17 पी एम से 03:09 पी एम तक। गोधूलि मुहूर्त- 06:26 पी एम से 06:49 पी एम तक। अमृत काल- 12:26 पी एम से 01:50 पी एम तक। निशिता मुहूर्त- 11:44 पी एम से 12:28 ए एम, अप्रैल 28 तक। त्रिपुष्कर योग- 05:14 ए एम, अप्रैल 28 से 05:33 ए एम, अप्रैल 28 तक। by How To Learn Astrology in Hindi



via Tumblr https://ift.tt/3d81Pb8

No comments:

Post a Comment