Friday 2 October 2020

3 अक्टूबर शनिवार साल में पहली बार क्रोधित हैं शनिदेव, कल सेे...



3 अक्टूबर शनिवार साल में पहली बार क्रोधित हैं शनिदेव, कल सेे सावधान रहें सिर्फ 1 राशि के लोग Shani Margi शनिदेव 29 सितंबर को मार्गी होंगे. जिसके करण धनु, मकर और कुंभ राशि वालों की परेशानियां अब कुछ कम हो जाएगी. शनि देव इस समय मकर राशि में वक्री हैं. यानि मकर राशि में शनि उल्टी चाल चल रहे हैं. जिसके कारण धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि साढ़ेसाती चल रही है. शनि की साढ़े साती जीवन में परेशानी उत्तपन करती है. जिन लोगों पर शनिदेव का प्रकोप रहता है उनका जिंदगी में उथल-पुथल आता रहता है. आइए जानते है शनिदेव के प्रकोप से आने वाली परेशानी को दूर करने का उपाय… धनु, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए यह समय बहुत संभल कर चलने का है. क्योंकि शनि की साढ़ेसाती आप पर चल रही है. ज्योतिष शास्त्र में शनि की साढ़े साती को बहुत ही अशुभ माना गया है. शनि की साढ़े साती जब आती है तो व्यक्ति का जीवन संकट और परेशानियों से भर जाता है. इस समय शनि का गोचर मकर राशि में हैं. मकर राशि में शनि इस समय वक्री हैं. शनि इस राशि में 29 सितंबर 2020 को मार्गी होंगे. वक्री अवस्था में शनि और भी अधिक अशुभ फल देते हैं. जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है उनकी परेशानियां 29 सितंबर के बाद कुछ कम हो सकती हैं. क्योंकि शनि अपनी सीधी चाल चलने लगेंगे. जब शनि उल्टी चाल चलते हैं तो पीड़ित माने जाते हैं. जिस कारण व्यक्ति की परेशानियों को बढ़ा देते हैं. शनिदेव की अशुभता को दूर करने के लिए शनिवार का दिन महत्वपूर्ण माना गया है. शनिवार के दिन शनि देव की विधि पूर्वक पूजा करने से शनि ग्रह की अशुभता को दूर करने में मदद मिलती है, इसलिए शनिवार के दिन शनि देव की विशेष पूजा करनी चाहिए. by How To Learn Astrology in Hindi



via Tumblr https://ift.tt/2EQmBxo

No comments:

Post a Comment