Sunday 22 September 2019

Tulsi ke pas na rakhe ye chiz


तुलसी माता दोस्तों अगर आप भी तुलसी माता के भक्त हैं तो कमेंट में जय तुलसी माता जरूर लिखें आज हम आपको बता रहे हैं घर हो जाता है बर्बाद अगर तुलसी के पास रख देते हैं यह पांच चीजें तो भूलकर भी तुलसी माता के पास ऐसी चीजें ना रखें ऐसी कौन सी पांच चीजें हैं जो आपको तुलसी माता के पास नहीं रखनी चाहिए अगर आपके घर के आंगन में तुलसी है ताकि माता तुलसी की कृपा आपको मिलती रहे ना की माता तुलसी आपसे नाराज हो जाए दोस्तों हर हिंदू के घर में तुलसी रखना बहुत ही अच्छा और पुणे माना जाता है और जिस घर में तुलसी हंसती खिलखिलाती है उस घर में कभी भी दुख दरिद्रता नहीं आती है महिलाएं विशेष तौर पर घर में तुलसी लगाती है और तुलसी की पूजा करती हैं और तांबे के लोटे से सुबह उठने के बाद स्नान करने के बाद माता तुलसी को जल देती हैं और शाम के समय ओम तुलसी माता नमः बोलकर और घी का दीपक भी जरूर लगाती हैं और उनके घर के आंगन में तुलसी खेल खिलाती है लेकिन कभी क्या होता है कि हमने इतना प्रयास करने के बाद भी और सब कुछ करने के बाद भी तुलसी का पौधा लगाने के बाद जो फल मिलना चाहिए वह नहीं मिलता या वह कर परिकल्पना नहीं हो पाती जो हमने सोचा थी कि तुलसी का पौधा लगाने के बाद की किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा दोस्तों आखिर ऐसा क्यों होता है दोस्तों तुलसी एक पौधा ही नहीं इसमें देवताओं का वास होता है विशेष तौर पर हमारे घर में वास्तु के दोषों को दूर करने हेतु तुलसी को बहुत ही अच्छा माना गया है और जिस घर में तुलसी होती है उस घर में कभी भी वास्तु दोष नहीं होता अगर वास्तु दोष हो तो वह खत्म हो जाता है और वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा और तुलसी आपके घर में इतना मेहरबानी रखती है इसके साथ ही अचानक घर में कोई दुर्घटना नहीं आती और घर में कोई भी व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन नहीं खोता और घर में सदैव धन की बरकत रहती है जिस घर के आंगन में तुलसी खिलखिलाती है तो आज के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि क्या कारण होता है कि तुलसी होने के बाद और प्रतिदिन उसकी पूजा करने के बाद हमें वह फल नहीं मिल पाता जिसकी हमने अपने जीवन में कल्पना की थी क्योंकि हम अपने तुलसी के पास ऐसी चीजें रख देते हैं जो हमें नहीं रखनी चाहिए जो हमारे जीवन में और तुलसी के पास नकारात्मकता ओं को बढ़ा देती है इस कारण क्या होता है कि हमने जो भी किया वह सारे के सारे पर पानी फिर जाता है दोस्तों सबसे पहली है जहां आपने अपने घर में तुलसी लगाई है उस स्थान के आसपास कभी भी ढेर सारा कचरा कभी भी ना रखें दोस्तों वैसे तो आप पूजा भी करते हैं और आपको मालूम भी होगा की स्वच्छता जहां होती है वहां देवताओं का वास होता है और आपको मालूम ही है जहां तुलसी होगी वहां पर लक्ष्मीनारायण होंगे और जहां पर तुलसी  तुलसी होगी वहां पर माता लक्ष्मी अपने आप वास करेंगे लेकिन तुलसी का पौधा आपके घर में सूख रहा है या गंदा हो रहा है उसका कारण है तुलसी के आसपास की गंदगी तुलसी के आसपास गंदगी रखते हैं तो वहां पर तुलसी माता खिलती नहीं है और वह पौधा अपने आप ही सूखने लगता है अगर आप भी तुलसी के आसपास कचरा रखते हैं तो तुरंत ही संभल जाएं और तुलसी के आसपास के कचरे को तुरंत वहां से हटा दें ताकि माता तुलसी की कृपा आप को मिली ना कि तुलसी सूख जाए अगर तुलसी इस कचरे से सूख जाती है तो कभी भी आपके जीवन में तरक्की नहीं होती दूसरी चीज है तुलसी के पास क्योंकि तुलसी का पौधा आंगन में होता है तो हम क्या करते हैं अपने दिल्ली पहनने वाले जूते चप्पल तुलसी के पास में ही रख देते हैं दोस्तों क्या देवताओं के पास में जूते चप्पल रखे जाते हैं जूते चप्पल चाहे कोई से भी हो चाहे वह घर में इस्तेमाल करने वाले हो चाहे वह बाहर इस्तेमाल करने वाले हो और जूते चप्पलों को नीचे स्थान प्राप्त किया गया है जो कि हम तुलसी के पौधे की पूजा भी करते हैं और उसी के पास जूते चप्पल भी रख देते हैं यह मात्रा तुलसी का अपमान माना गया है यह माता लक्ष्मी और भगवान नारायण का भी अपमान माना गया है तो अगर आप भी यह गलती करते हैं कि आपने जो जूते चप्पल पहने हुए हैं उसे तुलसी के पास रख देते हैं तो यह आपको बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको अभी तुरंत ही अपनी जूते चप्पल वहां से हटा देना चाहिए दोस्तों इसके बाद है अगर रात्रि में आप तुलसी की पूजा करने वाले होते हैं और तुलसी को जल देते हैं तो बहुत ही गलत है रात्रि में तुलसी को जल नहीं देना चाहिए तुलसी को जल सुबह ही दिया जाता है और वह भी बोर काल में अगर दोस्तों आप भी रात्रि के समय तुलसी के पास में जल से भरा हुआ पात्र रख देते हैं तो यह भी एक नकारात्मकता का कारण है यह कारण भी आपके घर में नकारात्मक बढ़ाने का उतना ही असर करता है जितना कि तुलसी के पास गंदगी होने से होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो माता तुलसी आपको फल देने की वजह आपके घर में नकारात्मक ताले आती है और जिससे आपको उसका अच्छा फल नहीं मिल पाता तो कभी भी रात्रि के समय तुलसी के पास आपको जल से भरा हुआ पात्र या कोई भरी हुई बाल्टी नहीं रखनी चाहिए दोस्तों अगर आप तुलसी की सफाई करते हैं और महिलाएं जब चोटी बनाती हैं तो महिलाओं के बाल टूटते हैं तो वह टूटे हुए बाल अचानक ही तुलसी के पौधे में चले जाते हैं या तुलसी के पत्तों के बीच में फंस जाते हैं तो यह बाल आपके घर में नकारात्मकता को बढ़ाते हैं साथ ही वह काली शक्तियों को आकर्षित करते हैं अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा अच्छा है लेकिन उसमें महिलाओं के बाल फंसे हुए हैं पत्तों के बीच में महिलाओं के बाल हैं तो तुरंत इनको हटा देना चाहिए तो इन बालों को अपने तुलसी के पौधे से तुरंत हटा दें तो दोस्तों अब हम बात करते हैं अगली उस चीज के बारे में जिस को तुलसी के पास नहीं रखना चाहिए दोस्तों आपने देखा होगा कि माता तुलसी को चुनरी उड़ाई जाती है माता तुलसी को छुड़ाने का बहुत ही अच्छा फल होता है लेकिन माता तुलसी को जो चुनरी आप ने उड़ाई है और उसको लंबा समय हो चुका है या उस पर ध्यान देना भूल गए हैं वह चुनरी फट चुकी है जगह-जगह से तो क्या आप अपने देवताओं को या खुद भी फटे हुए वस्त्र पहनते हैं या अपने देवताओं को फटे हुए वस्त्र पहन आओगे या वह चुनरी मैली हो चुकी है जो आपने लगाकर छोड़ दी है तो इसके बाद भी अगर आप माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो उसका फल भी आपको नहीं मिलेगा तो इसलिए दोस्तों आपको इस चुनरी को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए दोस्तों एकादशी या पूर्णिमा का दिन होता है इस दिन आप तुलसी की चुनरी को बदल सकते हैं या फिर आप नहीं चुनरी नहीं ला सकते और चुनरी फटी हुई नहीं है तो आप उसको दोबारा धोकर माता तुलसी को उड़ा सकते हैं फटी हुई चुनरी माता तुलसी के पास में आपको बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए अब अगली चीज ऐसी है जिसकी आप हमेशा गलती कर बैठते हैं और आपने सोचा भी नहीं होगा कि यह गलती तो आप हमेशा करते थे और इतने दिन अनजान थे तो आप को ध्यान रखना चाहिए जहां पर आपने तुलसी का पौधा लगाया है वहां पर आपको कपड़े नहीं सुखाने चाहिए और विशेष तौर पर कोई भी कपड़ा वहां पर नहीं सुखाना चाहिए और अगर आप तुलसी के आसपास कोई कपड़े भी सुख आते हैं तो उन कपड़ों की छाया भी तुलसी के ऊपर नहीं पढ़नी चाहिए दोस्तों ज्यादातर लोग ऐसे ही करते हैं कि अपने घर के आंगन में तुलसी का पौधा भी रख देते हैं और वहीं पर अपने सभी कपड़े भी सुख आते हैं और आप लोग वस्त्र चुका सुखा कर चले जाते हैं और उन वस्तुओं की छाया माता तुलसी पर पड़ती है जो की नकारात्मकता को पैदा करेंगे तो तुलसी को आपको अपने घर में ऐसा रखना चाहिए कि आप अपने घर में अगर वस्त्र सुख आते हैं तो उनकी छाया तुलसी के पौधे पर नहीं पढ़नी चाहिए या आपको तुलसी का पौधा वहां से हटा देना चाहिए जहां पर आप अपने वस्त्र सुखाते हैं घर में पौधे पर वस्त्रों की छाया पड़ रही है तो यह आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा को और ज्यादा बढ़ा देती है जिससे आपके घर में जो शुभ फल आपको लक्ष्मी का मिलना चाहिए या माता लक्ष्मी की पूजा का मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाता अगली चीज है कोई भी नुकीली चीज चाहे धारदार वह चीज हो चाहे नुकीली वह तुलसी के पौधे के आसपास नहीं रखनी चाहिए क्योंकि नशीली चीज नकारात्मक शक्ति को बढ़ावा देती है अगर आप अपने तुलसी के पास इस तरीके की चीजें रखते हैं तो संभल जाए तुरंत ही इन चीजों को तुलसी के पास से हटा दें नकारात्मक प्रभाव पैदा करने वाली चीजें तुलसी के पास नहीं रखनी चाहिए इसका आपको विशेष ध्यान रखना है अगर आप भी ऐसी कोई चीजें तुलसी के पास रखते हैं तो संभल जाएं तुरंती उनको वहां से हटा दें इसके साथ ही दोस्तों टोने टोटके से जुड़ी हुई चीजें या काली चीज है विशेष तौर पर कोई भी काली वस्तु या काली चीज जैसे की काली उड़द हो गई काली दाल हो गई काला रंग हमेशा नकारात्मकता का प्रतीक है और नकारात्मकता वाली चीजें कभी भी तुलसी के पास नहीं रखनी चाहिए काला कपड़ा ही क्यों ना हो तुलसी से इसे दूर ही रखना चाहिए तभी आपके घर की तुलसी खेलेगी तभी आपको पूछा और सटीक वरदान माता तुलसी देगी इसके साथ ही दोस्तों अगर आपने तुलसी अपने घर के गार्डन या ऐसी जगह पर लगाई है जहां पर और भी पौधे हैं और इसके साथ ही आपने कोई कांटेदार पौधा भी इसके साथ लगाया है या कांटेदार पेड़ पौधे भी तुलसी के पास रखते हैं और इन दोनों पौधों की डालियां आपस में मिल जाती है तो यह भी एक बहुत बड़ा को सहयोग होता है तो इसे तुरंत ही आप काट दे या अलग कर दें अगर कांटे वाले पौधे हैं चाहे वह गुलाब है या एलोवेरा है तो इसको हमेशा तुलसी के पौधे से दूर ही रखना चाहिए कांटे वाली चीजें नकारात्मकता पैदा करती है जिससे तुलसी का प्रभाव खत्म होने लगता है और माता तुलसी नाराज रहने लगती है तो ऐसी चीजें माता तुलसी के पास से हटा दें इसके साथ ही दोस्तों अगर आपने अपने घर के आंगन में तुलसी लगाई है और अपने डेली यूज की चीजें जैसे कि डब्बे या कोई भी ऐसी चीजें तुलसी के पास रखते हैं तो उनको भी तुलसी के पास नहीं रखना चाहिए

No comments:

Post a Comment